Tuesday, March 29, 2022

हिन्दू नववर्ष पर शिवरीनारायण नगर में निकलेगी भब्य शोभायात्रा युवा हिन्दू ह्रदय सम्राट समिति जुटी तैयारी में 




शिवरीनारायण- नव संवत्सर हिन्दू नववर्ष पर 2 अप्रैल को युवा हिन्दू ह्रदय सम्राट समिति द्वारा शिवरीनारायण नगर के मध्य नगरी चौक में 2 अपैल शनिवार को दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा नगर में निकलेगा वही युवा हिन्दू ह्रदय सम्राट समिति द्वारा महाआरती भी किया जाएगा। नगर में शोभायात्रा निकलेगी जो की मध्य नगरी चौक से निकलेगी जो नटराज चौक होते हुवें बॉम्बे मार्केट,केरा चौक होकर वापस मध्य नगरी चौक पहुँचेगी जिसमे भब्य शोभायात्रा से हिंदू नववर्ष संवत्सर मनाया जाएगा। वही युवा हिन्दू ह्रदय सम्राट समिति ने लोगों से अपील किया है कि सभी सफेद कपड़े और भगवा गमछा पहनकर शोभायात्रा में शामिल होवे।


इस संबंध में प्रखंड संयोजक अमन कुंभकार, आकाश यादव,शुभम यादव,सौरभ यादव,निकेश केशरवानी, जयकिशन केशरवानी,अंकित केशरवानी, सच्ची तिवारी,गौरव केशरवानी,योगेश,सारांश केशरवानी,राहुल शर्मा, अभिजीत पाण्डेय, आशीष दुबे,गोपाल केशरवानी,अभिराम, प्रमोद निषाद (मिथुन), अभय केशरवानी,रितेश केशरवानी, चंद्रमणि सोनी (वाशु), गौरव यादव(वाशु),उत्तम साहू,योगेश केशरवानी, तुषु केशरवानी, उपेंद्र केशवानी (कान्हा) सहित आसपास के सदस्य जूटे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment