Friday, March 25, 2022

 पामगढ़ विधानसभा प्रेस क्लब के सरंक्षक एवं समस्त पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात





शिवरीनारायण:-जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा प्रेस क्लब के संरक्षक सरोज सारथी एवं अध्यक्ष मुरली नायर ने अपनी पूरे टीम के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके मुख्यमंत्री आवास रायपुर में भेट मुलाकात किया इस दौरान छत्तीसगढ़ के टेम्पल सिटी शिवरीनारायण में पामगढ़ विधानसभा प्रेस क्लब के लिए सर्व सुविधा युक्त भवन निमार्ण हेतु ज्ञापन सौंपा. ज्ञात हो कि टेम्पल सिटी शिवरीनारायण में राम वन गमन परिपथ एवं पर्यटन स्थल घोसित होने के कारण एवं धार्मिक पौराणिक नगरी होने के कारण यहां प्रेदश स्तर के मंत्री व उच्च अधिकारियों का आगमन समय-समय पर होता रहता है. जिसके कारण प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों द्वारा समाचार कवरेज एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस होते रहता है। पूरे क्षेत्र में एक भी प्रेस क्लब के भवन नही होने के कारण पत्रकार साथियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुवे पामगढ़ विधानसभा प्रेस क्लब के संरक्षक सरोज सारथी एवं अध्यक्ष मुरली नायर और समस्त पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के आवास पर पहुँच कर शिवरीनारायण नगर में प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा गया जिसपर माननीय मुख्यमंत्री ने यथासंभव मांग को पूरा करने की बात कही जिससे समस्त पत्रकार साथियो में हर्ष ब्याप्त हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मनोज थवाईत एवं महासचिव देवेन्द्र यादव वरिष्ठ पत्रकार बद्री आदित्य,आशीष कश्यप, इंद्रजीत भार्गव सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment