शिवरीनारायण में प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए प्रतिवेदन देने पहुंचे कलेक्ट्रेट-जांजगीर
ज्ञात हो कि बहुत लंबे समय माता शबरी की नगरी टेंपल सिटी शिवरीनारायण मैं प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने पहुंचे जांजगीर इस कार्य हेतु हमारे प्रेस क्लब के संरक्षक श्री सरोज सारथी अध्यक्ष मुरली नायार बद्री आदित्य लोगों के द्वारा आवेदन एडीएम लीना कोसम जी को सौंपा गया आवेदन में संरक्षक का सील एवं साइन अध्यक्ष का सील साइन उपाध्यक्ष का सील एवं साइन कोषाध्यक्ष का सील एवं साइन सचिव का सील एवं साइन के साथ आवेदन प्रस्तुत किया गया बहुत ही जल्द प्रेस भवन का निर्माण होगा ऐसा आश्वासन कलेक्टर महोदय जितेंद्र शुक्ला ने दिया
No comments:
Post a Comment