Sunday, March 13, 2022


 

शिवरीनारायण थाने में हुई होली पर्व को लेकर  

 शांति समिति की बैठक 




गौरलतब है की पूरे भारतवर्ष में होली की पर्व धूमधाम से मनाया जाता है पूरे उत्साह के के साथ रंग तरंग उमंग के साथ 

होली को लेकर सभी वर्ग के लोग उत्साहित रहते है 

सभी रंग गुलाल से खेलते है रंगो से सराबोर होते है 

वही पर्व के दौरान कही कही अप्रिय घटना घट जाती है जिसे कंट्रोल करने के लिए 

प्रत्येक वर्ष थाने में होली पर्व को लेकर बैठक आहूत किया जाता है 

टी आई रविंद्र अनंत के नेतृत्व में बैठक हुवा 

बैठक में मुख्य रूप से 

नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी,उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव,सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा,पार्षद  मनोज तिवारी,सागर केशरवानी,पिंटू भट्ट ,निरंजन कश्यप,गुलजित सिंह गांधी सहित नगर के अनेक प्रतिष्ठित लोग सहित पत्रकार बंधु  उपस्थित थे 

थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने होली पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए  अपील करते हुए कहा की होली पर्व को सभी शांति पूर्वक आपसी भाई चारे के साथ मनाए

हरे भरे पेड़ की कटाई न करे..नशा पान न करे, अभद्र गाली गलौच, वाद विवाद से बचे आपसी भाई चारे के साथ उत्साह के होली मनाने की अपील की गई

पुलिस टीम द्वारा शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन पेट्रोलिंग पार्टी  सुरक्षा के लिहाज पेट्रोलिंग करेगी 

वही होली पर्व मे डीजे प्रतिबंधित रहेगा और सभी नागरिक  प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए होली को  मनाएंगे

No comments:

Post a Comment