Saturday, March 12, 2022



 

शिवरीनारायण-धार्मिक और पर्यटन नगरी शिवरीनारायण में महंत श्री सतयेनमणि वैष्णव के द्वारा पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीरपंथी संत समागम एवं ग्रंथों का चार दिवसीय समारोह का आयोजन रखा गया है  10 /3/ 20 22 गुरुवार से दिनांक 13 /3/ 2022 रविवार तक  जिसमें कबीर साहेब को मानने वाले महापुरुषो  को आमंत्रित किया गया है जिनके द्वारा प्रवचन भजन कीर्तन की धार्मिक धाराप्रवाह किया जाएगा । कबीर पंथ के आचार्य  श्री श्रवण दास साहेब जी के आशिषछाया में आगंतुक महंत मंडली में महंत श्री ज्ञान साहेब महंत श्री टेकेश्वरमणी साहेब महंत श्री टेकेन्द्रमणी साहेब महंत श्री कुमार दास साहेब महंत श्री साहेब दास साहेब महंत श्री रूप दास साहेब महंत श्री नीलकंठ साहेब महंत श्री वीरेंद्र मणि साहेब महंत श्री चेतन दास साहेब महंत श्री मुनिद दास साहेब महंत श्री पीतांबर दास साहेब जैसे महान संतों के सानिध्य एवं मार्गदर्शन पर यह समारोह संपन्न होगा । आयोजक महंत सतयेनमणि वैष्णव ने अपने शब्दों में कबीरदास के लिए बस इतना ही कहा कि ""कबीरा खड़ा बाजार में सबकी मांगे खैर ।।

ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर।।

कबीरा लोहा एक है गढ़ने का है फेर।।

 ताहे का बख्तर बना है ताहे का शमशेर।। जैसे शब्दावली के महान धारक कबीर साहेब ने समाज की दशा और दिशा को अपने शब्दों से बदल डाला। जो कबीर साहेब के बताए गए मार्ग पर चलते हैं निश्चित रूप से समाज में प्रतिष्ठित और भरपुर सात्विक जीवन जीने वालों में से होते हैं।

No comments:

Post a Comment