Monday, March 14, 2022




 केवट निषाद समाज ने ग्राम डोंगरीडीह में  हर्ष उल्लास के साथ भक्ति भाव पूर्व गुहा निषादराज जयंती मनाया 



जिला जांजगीर चांपा के बेरकेल कला परिक्षेत्र अंतर्गत जो की केंद्रीय समिति शिवरीनारायण अंतर्गत आता है  

ग्राम बरेकेल से 7 किलोमीटर दूर  ग्राम डोंगरीडीह में केवट निषाद समाज द्वारा  भगवान श्री राम, लक्ष्मण माता सीता, हनुमान,  माता शबरी और नाविक गुहा निषादराज जी की जीवंत सुसज्जित झांकी निकालकर

गुहा निषादराज जयंती मनाया सर्व प्रथम भगवान की विधिवत पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात सुसज्जित रथ में भगवान को विराजमान कर बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाला जगह जगह शोभायात्रा की स्वागत पूजा अर्चना आरती की गई  

नाचते गाते हुए भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए जयंती मनाया 

इस कार्यक्रम में समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया 

वही बरेकेल कला ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एवं केवट निषाद समाज बरेकेल कला परिक्षेत्र के अध्यक्ष दुर्गा लाल केवट ने बताया की वर्तमान समय में पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में  में श्री राम जानकी निषादराज जी की जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है पिछले दिनों सप्तमी में  शिवरीनारायण में मनाया गया आज डोंगरीडीह में मनाया गया जिसमे में समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया 

केंद्रीय समिति के महासचिव नारायण केवट, कोषाध्यक्ष सनत केवट सहित प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य निर्मल सिन्हा,पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश साहू सहित अनेक अतिथि उपस्थित हुए 

सभी अतिथियों ने समाज की सर्वांगीण विकास की बधाई दी

निर्मल सिन्हा ने कहा की भगवान श्री राम जी को गुहा निषादराज जी ने नांव से पार कराया और केवट समाज को तारा केवट समाज धन्य है..

वही अनेक अतिथियों ने संबोधित किया  इस दौरान समाजसेवी  डॉ.नवधा केवट,मंगलू राम केवट, कयातराम केवट,अंतराम केवट, कार्तिक राम केवट, देवराम केवट, मोहन केवट,सत्रुघन केवट , कौशल प्रसाद केवट, मुकेश केवट, मोंगरा लाल केवट सहित समाज के  अनेक लोग उपस्थित थे..

No comments:

Post a Comment