जिला जॉजगीर चॉपा अंतर्गत नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सलखन में दशरथ नंदन मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम लखन सीता जी की कृपा से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन रखा गया है। जय हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री फागचंद कश्यप जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22/03/2022 दिन मंगलवार को कलशयात्रा होगी। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री डॉ. राजेश्री महंतराम सुंदर दास जी महराज होगें। आचार्य ब्यास पंडित श्री हनुमान प्रसाद तिवारी जी होंगें। कथा प्रारंभ दिनांक 23/03/2022 दिन बुधवार को होगी। लगातार प्रत्येक दिन भगवान रामचंद्र जी के कथा चलेगी एवं दिनांक 31/03/2022 दिन गुरूवार को चढ़ोत्री होंगी। हवन सहस्त्रधारा एवं ब्राम्हण भोजन दिनांक 01/04/2022 दिन शुक्रवार को होगी। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
No comments:
Post a Comment