Saturday, March 12, 2022


 तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ काआयोजन किया गया-- शिवरीनारायण:-छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार प्रभारी जिला न्यायाधीश सुरेश जून के निर्देश पर ब्यवहार न्यायाधीश/तालुका विधिक सेवा नवागढ़ के अध्यक्ष-पायल टोपनो के द्वारा तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में शनिवार 12 मार्च 2022 को वर्ष का प्रथम नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ का आयोजन किया गया।जिसमें पीठासीन अधिकारी तहसीलदार संदीप कुमार साय,खंडपीठ के सदस्य पैनल लॉयर-जितेन्द्र तिवारी, भुनेश्वर बंजारे उपस्थित रहे।पीठासीन अधिकारी तहसीलदार संदीप कुमार साय ने बताया कि खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारा 02,वारिसों के मध्य बंटवारा 02,विक्रय पत्र/दानपत्र/वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण 08,दाण्डिक प्रकरण 02, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र 10,आय प्रमाण पत्र 10,निवास प्रमाण पत्र 06,जाति प्रमाण पत्र 04 सहित कुल 44 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में किया गया। खंडपीठ के सदस्य पैनल लॉयर-जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में लंबित सभी राजीनामा योग्य मामले, कब्जे के आधार पर बंटवारा के मामले,खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, मुआवजा मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे, नामांतरण के मामले राजस्व, दाण्डिक सहित समझौते योग्य प्रकरणों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीठासीनअधिकारी तहसीलदार-संदीप कुमार साय,खण्डपीठ के सदस्य पैनल लॉयर-जितेन्द्र तिवारी, भुनेश्वर बंजारे, एम. आर.कश्यप,देव प्रसाद साहू,गजेंद्र बंजारे, रवि कश्यप, राजस्व निरीक्षक द्वय-दिनेश चंद्रवंशी, किशोर सिदार, मुख्यालय पटवारी-मोहन बनर्जी, ज्योतिष टंडन, रीडर-अरविंद कुमार यादव, प्रोसेस सर्वर-पंकज खूंटले, भृत्य-शिव बालक निषाद,हेमलता जांगड़े, लोक सेवा केन्द्र प्रभारी-रामशंकर नोनिया, पंडा कुर्रे, कोटवार-प्रकाश सहीस,लीला राम कश्यप, शिवकुमार चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment