गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया कोटवार सामुदायिक भवन का भूमिपूजन।
शिवरीनारायण।नगर के वार्ड नंबर 09 तहसील कार्यालय के पास कोटवार सामुदायिक भवन का भूमिपूजन गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास के हाथों से किया गया।कोटवारो के लिए एक सुव्यवस्थित भवन की मांग लगातार कोटवार संघ द्वारा की जा रही थी।कोटवारों की मांग को देखते हुए कोटवार सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।भवन का निर्माण जल्द हो सके इसलिए आज भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ने किया।विशिष्ट अतिथि सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा रही।इस दौरान निरंजन अग्रवाल, मनोज तिवारी,देवा लाल सोनी,सरोज सारथी,पुरणेंद्र तिवारी,कमलेश सिंह,निर्मल दास वैष्णव,निरंजन कश्यप,पिंटू भट्ट,शिवशंकर सोनी,लक्ष्मण चौहान,आर आई दिनेश चंद्रवंशी,मुख्यालय पटवारी मोहन बनर्जी,अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी,एम. आर.कश्यप, देवनारायण मांडले,रीडर-अरविंद यादय, भृत्य-शिवबालक निषाद, द्रोपत यादव,कोटवार संघ के जिला अध्यक्ष-शांतिदास महंत,पुनी दास महंत, राधेश्याम चौहान,दिलीप कुमार चौहान,प्रकाश चौहान, शांति दास,प्रकाश सहिस शिव चौहान, लीला राम कश्यप,रामबली साहू सहित बड़ी संख्या में कोटवार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment