शिवरीनारायण:- चाम्पा सेवा संस्थान की तर्ज पर शिवरीनारायण सेवा संस्थान का गठन किया गया है जिसके तहत आज पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया साथ ही 16 फरवरी को आयोजित होने वाली बाबा घाट में होने वाली गंगा महाआरती में विशेष जिम्मेदारी शिवरीनारायण सेवा संस्थान को दी गई जिसके आवश्यक तैयारी में सदस्य जुट गए है
साथ ही आज महानदी के तट पर सत्संग भवन चौपाटी में शिवरीनारायण नगर के वरिष्ट नागरिकों ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवान जिन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई सभी ने कैंडल जलाकर भारत माता की छाया चित्र में धूप दीप प्रज्वलित कर भारत माता की जयकारे के साथ वीर शहिदो को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस संस्था के अंतर्गत जनहिताय और जनसुखाय कार्यो को करने की योजना बनाई गई
इसमे मुख्य रूप से दिव्या सोनी,पायल केशरवानी,मनीषा केशरवानी,द्रौपदी केशरवानी, ऋतू केशरवानी, सीमा सोनी,पार्थ केशरवानी,विमल सोनी,बुद्धेश्वर केशरवानी,संतोष सोनी, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment