Saturday, February 12, 2022


 *गद्दी महोत्सव और चित्रोत्पला गंगा महा आरती में शामिल होंगे राजेश्री महन्त जी*


*अध्यक्ष गौ सेवा आयोग का जांजगीर-चांपा जिले का प्रवास*


महामंडलेश्वर के पद से विभूषित छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 13 फरवरी 2022 को दोपहर 1:30 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर शाम 4:30 बजे विश्रामगृह चांपा पहुंचेंगे, यहां वे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विशिष्ट जन से भेंट मुलाकात कर चर्चा करेंगे। शाम 5:00 बजे उनका आगमन समलाई मंदिर चौक चांपा होगा। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, 5:45 बजे वे श्री श्याम प्रेम मंदिर खोखसा फाटक जांजगीर पहुंच कर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, रात्रि 10:00 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा। इसी तरह 14 फरवरी को वे दोपहर 2:30 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर शाम 5:00 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचेंगे। यहां माघ शुक्ल त्रयोदशी को शिवरीनारायण मठ मंदिर में परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले गादी (गद्दी) महोत्सव में शामिल होंगे 16 फरवरी को शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम तट पर बाबा घाट में चित्रोत्पलागंगा महा आरती के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर चित्रोत्पला गंगा महाआरती समिति शिवरीनारायण के द्वारा गंगा आरती का शुभारंभ वर्षों पूर्व किया गया था जिसमें प्रतिदिन विशेषकर शिवरीनारायण मठ से संत महात्मा पूजा अर्चना संपन्न करते हैं। माघी पूर्णिमा की सांध्य कालीन बेला में महा आरती का आयोजन द्वितीय वर्ष संपन्न होने जा रहा है जिसमें चांपा सेवा संस्थान के लोग काफी भक्ति- भाव पूर्वक शामिल होकर कार्यक्रम का संपादन करते हैं! यह आयोजन शाम 5:30 बजे से प्रारंभ होगा इसको लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। उल्लेखनीय है कि गंगा जी के ऋषिकेश, हरिद्वार, वाराणसी और सरयू तट अयोध्या की तरह भव्य महा आरती का आयोजन यहां विगत वर्ष की तरह ही होगा जिसकी लोग बड़ी शिद्दत के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसमें जांजगीर-चांपा जिले के साथ ही साथ जिला बलौदा बाजार भाटापारा के लोग काफी संख्या में शामिल होते हैं ।

No comments:

Post a Comment