दिनेश्वरी केवट ने सहपरिवार मंदिर दर्शन लाभ अर्जित कर
समाज में दान की मिनी साउंड सिस्टम ,एक कूलर
धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान श्री केवट मंदिर में विगत दिनों मंदिर में श्रीमती दिनेश्वरी केवट व्याख्याता भौतिक ग्राम कमरीद चांपा एवं विजय कुमार निषाद व्याख्याता भौतिक ग्राम बरभाठा सारंगढ़ युगल जोड़ी ने पिछले दिनों मंदिर में आदर्श विवाह की युगल जोड़े आर्थिक मामले में संपन्न है फिर भी श्री राम जानकी मंदिर में अविस्मरणीय विवाह कर शादी में फिजूलखर्च रोकने समाज एवं युवाओं को प्रेरणास्पद संदेश दिए हैं वही श्रीमती दिनेश्वरी के पिता गौरेला पेंड्रा में एसडीएम ऑफिस में बड़े बाबू के पद पर आसीन हैं उनके चाचा मामा एवं परिवार के सभी सदस्यों ने विवाह रस्मों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बहुत ही सुंदर सहयोग किए तत्पश्चात शादी के बाद पुनः श्रीमती दिनेश्वरी केवट श्री राम जानकी मंदिर में पुनः पधार कर श्री राम जानकी मंदिर केवट समाज पदाधिकारियों को इस स्मृति स्वरूप राशि 12800 रुपए कीमत की कूलर साउंड बॉक्स सेट मंदिर को समर्पित किए उनके साथ उनके पिता सहदेव प्रसाद केवट ,चाचा चंदन प्रसाद, रंजन प्रसाद , मामा सुशील कुमार उपस्थित थे कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए नगर महिला समिति केवट निषाद समाज शिवरीनारायण के सभी वर्ग के पदाधिकारी उपस्थित थे
वही समाज के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर में विराजित भगवान श्री राम जानकी जी की स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment