लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल शिवरीनारायण में 73 वी गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
जिला जांजगीर चांपा के टेंपल सिटी शिवरीनारायण की लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी 73 वी गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष उल्लास , देशभक्ति के साथ मनाया गया विद्यालय के प्रिंसिपल राजिन दास पाणिग्रही ने ध्वजा रोहण कर सलामी दी
सभी वीर शहीदों महापुरुषों की बलिदान को नमन करते हुए भारत माता की जयकारे लगाते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी अपने संदेश में कहा विगत 2/3 साल से वैश्विक महामारी ने डिस्टर्ब किया है जिसे देखते हुए विद्यालय प्रांगण में स्टॉप की उपस्थिति में हमने ध्वजारोहण किया है सादगी रूप में मनाए है आगामी समय में स्थिति जैसे ही सामान्य होगी
रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य रूप से मनाएंगे
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल शिक्षक शिक्षिका स्टॉप उपस्थित थे
Casino Hotel in Kingston - Your Vacation Awaits - Goyang
ReplyDeleteCasino Hotel in Kingston. goyangfc Featuring a 2019 ford fusion hybrid titanium state-of-the-art columbia titanium pants integrated gaming space titanium mens wedding bands with live poker, a titanium nose hoop world class dining and live entertainment,