Sunday, January 30, 2022


 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री जैतूसाव मठ, रायपुर स्थित गांधी भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात लोगों ने मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, साथ ही उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गान किया गया। उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर 22 नवंबर 1933 को गांधी जी का पदार्पण हुआ था। श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज, श्री अजय तिवारी, दाऊ महेंद्र अग्रवाल, रमेश यादु सहित अनेक गणमान्य जन तथा स्काउट गाइड के छात्र-छात्रा प्राध्यापक एवं मंदिर के विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment