Saturday, January 29, 2022


 


*छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी क्रियावयन हेतु मछुआ समुदाय को स्वरोजगार-एम.आर.निषाद*


छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा, बाड़ी क्रियावयन हेतु मछुआ समुदाय को स्वरोजगार उपलब्ध कराने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रदीप शर्मा एवं मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्री एम आर निषाद जी की अध्यक्षता में योजना आयोग कार्यालय नया रायपुर में बैठक हुआ माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार  श्री प्रदीप शर्मा द्वारा इस योजना के तहत मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्यों एवं मत्स्य महासंघ के नवनियुक्त सदस्यों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई कि इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के मछुआरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।सभी सदस्यों को अवगत कराया गया जैसे मछली बीज उत्पादन, संवर्धन, मत्स्य आखेट ,एवं मार्केटिंग ,चना मुर्रा, जाल बुनना,धीर चोरिया बनाना, नाव चलना एवं बर्फ निर्माण सहित अनेक कार्य किए जाएंगे 


वही बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद ने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं को गाँव गाँव तक पहुचना एवं समुदाय के हर एक लोगो को योजनाओ का लाभ देने हमारा और सभी सदस्यों का पहली प्राथमिकता है जिससे समुदाय के सभी वर्ग को रोजगार मिल सके,मुख्यमंत्री के द्वारा सभी वर्ग के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजना तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके,

  माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा,और घुरवा,बाडी के तहत निर्मित गौठानो में मछुआरों को जीविकोपार्जन चलाने के लिए स्थान देकर उन्हें मुख्यमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा,,।

इसके लिए अभी 7 सेक्टर पर कार्य किया जायेगा प्रत्येक सेक्टर में 7 गांव होंगे और हर गांव से 10 मछुआरो का समूह होगा 70 लोग  कार्य को संपादित करेंगे एवं सेक्टर प्रभारी मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य को नियुक्त किया गया है,, बैठक में 1. दिनेश फुटान, ग्राम गोड़ी रायपुर 2. देव कुमार निषाद पाटन 3 प्रभु मल्लाह मुंगेली 4.आरएन आदित्य सरायपाली  5. विजय धिवर धमधा 6.अमृता निषाद कोरबा 7.राजेंद्र धीवर सीपत , समलू निषाद, नरेश निषाद और रामअवतार निषाद उपस्थित थे। सेक्टर की 30 जनवरी तक सूची तैयार की जाएगी सेक्टर में कार्य करने इच्छुक सेक्टर प्रभारी से सम्पर्क करें सभी कार्य ग्राम पंचायत के गोठान के मध्यम से सम्पन होगा

 

No comments:

Post a Comment