Saturday, January 29, 2022



 

तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल शिवरीनारायण में शान से लहराया तिरंगा 


 गौरतलब है कि पूरे भारतवर्ष में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की पावन पर्व  हर्षोल्लास के साथ मनाया  जाता है पूरा भारत देश देश भक्ति की रंग में रंगा रहता है सभी सरकारी प्राइवेट संस्थान और प्रतिष्ठान में ध्वजारोहण किया जाता है  इसी कड़ी में शिवरीनारायण नगर के तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में बड़े देश भक्ति के साथ ध्वजारोहण की गई सभी ने तिरंगे ध्वज को सलामी दी विद्यालय के प्राचार्य वी जे नागेश, ने सबको बधाई शुभकामना दी

वही पुरुषोत्तम शर्मा गप्पू महराज ने वीर शहीदों को नमन करते हुए भारत माता की जयकारे लगाते हुए 73 वी गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई दी 

साथ ही  लक्ष्मी वस्त्रालय , लक्ष्मी  पेट्रोलियम, पवन फ्यूल्स,लक्ष्मी पेट्रोलियम ,शांति फ्यूल में ध्वजा रोहण की गई  संबंधित जगह के स्टाफ सहित सहित ऑर्गेनाइजर उपस्थित थे  विशेष रूप से 

सीताराम शर्मा ,राधेश्याम शर्मा, मोहन शर्मा, विवेक शर्मा ,कुनाल शर्मा,संस्कार शर्मा,  प्राचार्य  वी जे नागेश, सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका स्टॉप के मेंबर्स उपस्थित थे...

No comments:

Post a Comment