तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल शिवरीनारायण में शान से लहराया तिरंगा
गौरतलब है कि पूरे भारतवर्ष में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है पूरा भारत देश देश भक्ति की रंग में रंगा रहता है सभी सरकारी प्राइवेट संस्थान और प्रतिष्ठान में ध्वजारोहण किया जाता है इसी कड़ी में शिवरीनारायण नगर के तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में बड़े देश भक्ति के साथ ध्वजारोहण की गई सभी ने तिरंगे ध्वज को सलामी दी विद्यालय के प्राचार्य वी जे नागेश, ने सबको बधाई शुभकामना दी
वही पुरुषोत्तम शर्मा गप्पू महराज ने वीर शहीदों को नमन करते हुए भारत माता की जयकारे लगाते हुए 73 वी गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई दी
साथ ही लक्ष्मी वस्त्रालय , लक्ष्मी पेट्रोलियम, पवन फ्यूल्स,लक्ष्मी पेट्रोलियम ,शांति फ्यूल में ध्वजा रोहण की गई संबंधित जगह के स्टाफ सहित सहित ऑर्गेनाइजर उपस्थित थे विशेष रूप से
सीताराम शर्मा ,राधेश्याम शर्मा, मोहन शर्मा, विवेक शर्मा ,कुनाल शर्मा,संस्कार शर्मा, प्राचार्य वी जे नागेश, सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका स्टॉप के मेंबर्स उपस्थित थे...
No comments:
Post a Comment