Wednesday, January 26, 2022



 तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया----       -राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लिया गया।।               तहसील कार्यालय में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं, कर्मचारियों,एवं नागरिकों द्वारा यह शपथ लिया गया कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।       इस अवसर पर प्रमुख रूप से तहसीलदार संदीप कुमार साय, वरिष्ठ अधिवक्ता-जितेंद्र तिवारी,एम. आर. कश्यप, देव प्रसाद साहू,गजेंद्र बंजारे, सुभाष मिरी,इतवारी यादव,श्याम सुंदर कश्यप, शिवगोपाल यादव, देवनारायण मांडले, आर. आई.-दिनेश चंद्रवंशी, किशोर सिदार, रीडर-अरविंद कुमार यादव, पंकज खूंटले, रमाशंकर नोनिया, द्रुपद यादव,भृत्य-शिवबालक निषाद,हेमलता जांगड़े,कोटवार-लीला राम कश्यप, शिवकुमार चौहान, प्रकाश सहिस सहित अनेक लोग मौजूद रहे।।

No comments:

Post a Comment