Thursday, January 27, 2022


 इंटक के नाम पर चला रहे दुकानदारी पदाधिकारीयो ने दिया स्थिपा 


जिला जांजगीर चाम्पा के सैकड़ो पदाधिकारी जो कथित इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रदेशाध्यक्ष सूर्यप्रकाश उपाध्याय को बैठकर अपना स्थिपा भेजकर कहा कि आपके द्वारा इंटक के मोनो को उपयोग कर स्वयंभू अध्यक्ष बना गया हैं हम लोगो के द्वारा जब पता किया गया कि इंटक असली नकली कौन है जिसमे सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है जो श्री डॉ संजीवा रेड्डी इंटक 2007 एवं श्री चंद्रशेखर दुबे जी इंटक 1947 के बीच चल रहा है और विगत दिनो इंटक के विवाद को खत्म करने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देश पर कांग्रेस महासचिव द्वय श्री केसी वेणुगोपाल एवं श्री दिग्विजय सिंह ने बैठक रखा था जिसमे पूर्वमंत्री सासंद श्री चंद्रशेखर दुबे जी एवं श्री डॉ संजीवा रेड्डी जी को ही बुलाया गया जिससे यह समझ आता है आपके द्वारा संचालित इंटक सिर्फ नाम से है और इंटक के मोनो उसके नाम का उपयोग कर आमजनो कांग्रेस को दिग्भ्रमित आपके जैसे कई इंटक पदाधिकारी बन कर कर रहे है वही सुप्रीम कोर्ट औऱ कांग्रेस को 6 फरवरी 2007 को श्री रेड्डी जी रजिस्ट्रेशन करवा कर दिग्भ्रमित कर मजदूरों श्रमिको के शोषण किया जा रहा है ! 

श्रमिक नेताओ ने कहा कि जानकारी होने पर हम जिला जांजगीर चाम्पा के समस्त ब्लाक जिला ग्रामीण पदाधिकारी अपना स्थिपा देते हुवे इसकी जानकारी श्री मोहन मरकाम प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस चंद्रशेखर शुक्ला जी 

प्रदेश महामंत्री कांग्रेस 

श्री अर्जुन तिवारी प्रभारी कांग्रेस ,राघवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस जांजगीर 

चाम्पा को त्याग पत्र दिए जिसमे जिलाध्यक्ष इंटक शहर लाल साहू,जिला महामंत्री कृष्ण वलभ सींह,जिलाध्यक्ष महिला इंटक 

श्रीमती शांति देवी यादव,

श्री सुनाराम साहू,जि.उपा.,ईश्वरीय साहू जि.उपा.,राजकुमार अन्नत जि.उपा.होरीदास मानिकपुरी जि.उपा.संतोष साहू जि.सचिव, दारासिंह जि.महा.सचिव, राजेश कश्यप जि.कोषाध्यक्ष, दिलीप साहू(ब्लॉक अध्यक्ष-पामगढ),सुरेश सिंह(ब्लॉक अध्यक्ष-अकलतरा),चेतन प्रसाद(ब्लॉक अध्यक्ष-बम्हनीडीह),दिलहरणलाल दिवाकर(ब्लॉक अध्यक्ष-बलौद),नटराज साहू(ब्लॉक अध्यक्ष-नवागढ सुनील पन्डा,चन्द्रपुर(जि.उपा.),दीनानाथ श्रीवास(जि.उपा.),दिनेश सारथी,अजय सारथी,केशव चौहान, रवि,संतोष देवागन, सहित कांग्रेस विचार धारा से जुड़े भारी संख्या में लोग उपस्थित थे !


No comments:

Post a Comment