Wednesday, December 29, 2021


 दुर्ग जिला के अंतिम छोर में बसा  ग्राम शुक्लाडीह मे पद्मश्री स्वर्गीय पुनाराम निषाद  के स्मृति एवं लोक कला पंडवानी के 42 वा स्थापना दिवस पर पंडवानी मेला एवं विभिन्न लोक कला विधाओं का  भव्य मंचन हुआ




जिसमें आतिथ्य प्रदान करने पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान भूपेश बघेल के ओ एस डी मनीष बंछोर ,कार्यक्रम की अध्यक्षता के आसंदी पर विराजमान प्रदीप केवट छत्तीसगढ़ निषाद समाज समाज प्रांतीय महासचिव बोधी राम निषाद जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू प्रांतीय पदाधिकारी चिंताराम निषाद जिला नवनिर्वाचित  जिला अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम निषाद  उपाध्यक्ष बुधारू राम निषाद  सरपंच नेतराम निषाद क्षेत्रीय अध्यक्ष  झल्लू राम निषाद भिलाई से ईमन निषाद सहित समाज के वरिष्ठ जन एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, भव्य मंच को कला के माध्यम से महकाने आए ख्याति प्राप्त कलाकार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं अतिथि दीर्घा में विराजमान प्रदीप केवट ने निषाद समाज एवं लोक कला पंडवानी संस्था रिंगनी की ओर से देश और दुनिया में पंडवानी कला के क्षेत्र में समाज एवं छत्तीसगढ़ का परचम लहराने वाले निषाद समाज के पुरोधा पद्मश्री स्वर्गीय पुनाराम निषाद के नाम से शहर के चौक चौराहा नामकरण के साथ भव्य मूर्ति स्थापना करवाने मांग पत्र सौंपा  जिसे माननीय मुख्यमंत्री के ओ एस डी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए आगामी समय मे पूरा करने स्वीकृति प्रदान की।अतिथि संबोधन के क्रम में  राजेन्द्र साहू ने अपने वक्तव्य में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़िया परम्परा तीज त्योहार को जनमानस में जीवंत बनाये रखने हेतु किये गए कार्य को विस्तार से सबोद्धन में बताए साथ  ही हमारे  समाज एवं संस्था उपस्थित जनसैलाब को मांगपत्र के संबंध में शीघ्रता से पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।जिसे सभी ने सराहा।महासचिव बोधी राम निषाद ने छत्तीसगढ़ के लोककला पंडवानी सुआ पंथी राऊत नृत्य गम्मत आदि कला एवं संस्कृति को  अक्षुण्ण बनाये रखने एवं आने वाली पीढ़ी के लिए सँजोकर रखने हेतु हम सबको  जिम्मेदारी निभाने अपील किये।सभा को अशोक साहू नेतराम निषाद ने भी सबोधित किया।इस दौरान लोक कलाकार पंडवानी ,सुआ नृत्य पंथी नृत्य, राउत नाचा ,एकल अभिनय प्रहसन हास्य कविता पाठ चिकारा नृत्य के द्वारा अपनी  शानदार प्रस्तुति देकर सबको भाव विभोर कर दिए।उपस्थित दर्शकदीर्घा द्वारा अनवरत ताली की गूंज साथ नगद राशि देकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।समूचा ग्रामवासी शुक्लाडीह लोककला संस्था रिंगनी के द्वारा आये हुए अतिथियो ,कलाकारों एवं प्रोग्राम की शोभा बढ़ाने आये जनता जनार्दन का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन नवनिर्वाचित दुर्ग जिला उपसचिव ओमप्रकाश निषाद एवं आभार बी आर निषाद ने किया।इस दौरान उदय राम निषाद सोनप्रकाश कन्हैया निषाद ,कुमार निषाद निषाद मुकेश निषाद केजू तुका लखन बुधराम नारायण अमित अग्रवाल किशोर चन्द्राकर  भेष आठे नीलकंठ शुक्ला नोहर साहू ताकेश्वरी निषाद मूंगा निषाद शांति निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment