Thursday, December 23, 2021


 प्रेस विज्ञप्ति


राजधानी में 

*छ. ग .निषाद समाज का राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न*


     रविवार 19 दिसंबर को छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज का 20 वां राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन बहुत ही भव्यता से संपन्न हुआ जिसमें विवाह योग्य समाज के सैकड़ों युवक युवतियां सामाजिक या न्यायिक रूप से विवाह विच्छेदीत युवक युवती विधवा विधुर तथा दिव्यांग में परिचय दिए।

     समाज के इस मंच पर प्रतिभावान युवा युवतियों का सम्मान किया गया जिसमें राजीम की सुश्री रानी निषाद को गोबर व धान अनाज से राखी बनाने जैसे उत्कृष्ट कार्य हेतु गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर प्रमाण पत्र देकर सोनल राजेश शर्मा (अधिकृत संवाददाता गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड )के द्वारा सम्मानित किया गया तत्पश्चात सामाजिक मंच में रायपुर जिला महिला समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

     सम्मान के इसी कड़ी में सुश्री ममता निषाद पर्वतारोही ,सुश्री ममता निषाद कोरोना कॉल मे गरीब व लाचार लोगों की सेवा के लिए, श्री भूषण निषाद युवा सरपंच ग्राम बेलटिकरी को हरियाली करने के लिए ,श्री विजय कैवर्त् पीएससी के द्वारा जारी परीक्षा परिणाम मैं सहायक कर आयुक्त के पद पर चयनित श्री आलेख निषाद पी एस सी के द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में लेखा अधिकारी के पद पर चयनित, श्री पीला राम पाकर हर्डल प्लेयर नेपाल से पदक विजेता, सभी प्रतिभा शालियों का फूल प्रतीक चिन्हों से सम्मान किया गया।

     प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य अतिथियों के हाथों समाज के वैवाहिक पत्रिका "बंधना" तथा समाज के कवियों का कविता संग्रह" केवट काव्य "का विमोचन किया गया.

     पूरे छत्तीसगढ़ से समाज के इस भव्य कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

    उपरोक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद निषाद जी , प्रदेश महासचिव श्री बोधी राम निषाद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता निषाद के द्वारा दी गई।


छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में  बेमेतरा जिला से महिला समाज एवं युवा समाज, जिला के पदाधिकारी गण कार्यक्रम में शामिल हुए 


कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सामाजिक प्रतिनिधियों मुलाकात कर समाज सुधार हेतु व्यापक रूप से चर्चा की गई हमारे केवट समाज के प्रतिभाशाली युवक युवतियों का  सम्मान पुष्प की बुके  स्मृति चिन्ह  भेंट कर सम्मानित किया वही हमारे केवट निषाद समाज की गोल्डन गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड दर्ज करने वाली  रानी निषाद को सभी प्रतिनिधि मंडल भेट कर आशीर्वाद प्रदान किए बेमेतरा  से पहुंचे जिला  छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज अध्यक्ष एवं पदाधिकारी द्वारा  स्टेज में सभी पदाधिकारियों का सम्मान किए उक्त कार्यक्रम के दौरान पूरे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए महाराष्ट्र एवं उड़ीसा से भी सामाजिक बंधु उपस्थित हुए युवक युवती परिचय सम्मेलन में बढ़-चढ़कर के युवक  युवतियों ने अपना परिचय समाज के समक्ष प्रस्तुत किए कार्यक्रम बहुत ही सफल पूर्वक संपन्न की गई इसके पूर्व में बेमेतरा जिला और रायपुर महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में  इस प्रकार के भव्य युवक युवती परिचय सम्मेलन कराया गया था इस प्रकार कार्यक्रमों के आयोजन से  समाज के लोगों को ज्यादा भाग दौड़ ना करना पड़े और ना ही व्यर्थ की बोझ उठाना पड़े यह कार्यक्रम प्रेरणादायक रहा 

वही रायपुर जिला महिला समिति द्वारा केंद्रीय समिति , परि क्षेत्र समिति ,महिला समिति,युवा समाज का सम्मान पुष्प की बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किए...साथ बेमेतरा जिला अध्यक्ष दिलीप निषाद व जिला टीम एवं प्रदेश महासचिव बोधी राम निषाद  का सम्मान आयोजन समिति द्वारा पुष्प बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

सम्मान के लिए  प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता निषाद ,प्रांतीय अध्यक्ष आनंद निषाद सहित समस्त प्रदेश पदाधिकारी एवं  आयोजको का  का आभार जताया  और सफल आयोजन की बधाई दी

राजधानी में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में बेमेतरा जिला समाज सेवी शामिल हुए 


मुख्य रूप से टीकू निषाद जिला सरंक्षक ,दिलीप निषाद जिला अध्यक्ष , जिला सचिव नरेंद निषाद ,केजहा निषाद , जिला कोषध्यक्ष कंस राम निषाद ,जिला  संगठन सचिव रेवाराम निषाद , नरेंद्र निषाद , धनाजी लाल निषाद , रामायण निषाद  , मनोज निषाद मीडिया प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित  थे।

No comments:

Post a Comment