Saturday, December 11, 2021



 *तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ का आयोजन रखा गया*

शिवरीनारायण:-छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री जगदम्बा राय के आदेश पर ब्यवहार न्यायाधीश नवागढ़ पायल टोपनो के द्वारा तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ का आयोजन किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी तहसीलदार संदीप कुमार साय,खंडपीठ के सदस्य-पैनल लॉयर जितेंद्र तिवारी, देव प्रसाद साहू उपस्थित रहे। पीठासीन अधिकारी तहसीलदार संदीप कुमार साय ने बताया कि राजस्व-खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारा-02,फौती नामान्तरण-05,दाण्डिक-04,जन्म/मृत्यु-10,आय प्रमाण पत्र-30,निवास प्रमाण पत्र-20,जाति प्रमाण पत्र-23सहित कुल 94 प्रकरणों का निराकरण किया गया। खंडपीठ के सदस्य पैनल लॉयर-जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में लंबित सभी राजीनामा योग्य मामले, राजस्व आपदा, मुआवजा मामले,दानपत्र,विक्रयपत्र,वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले, राजस्व, दाण्डिक सहित समझौते योग्य प्रकरणों का निपटारा किया गया।साथ ही जिन किसानों के धान पंजीयन में त्रुटि हुई थी, उनका भी निराकरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से तहसीलदार संदीप कुमार साय, पैनल लॉयर जितेंद्र तिवारी,देव प्रसाद साहू,एम. आर.कश्यप, रवि कश्यप,भुवनेश्वर बंजारे, इतवारी यादव,आर. आई.-दिनेश चंद्रवंशी, किशोर सिदार,मुख्यालय पटवारी-मोहन बनर्जी, गजानन्द साहू,मुकेश कुमार पाटिल,विश्वनाथ नोनिया,रीडर-अरविंद यादव,प्रोसेस सर्वर-पंकज खूंटले, लोक सेवा केंद्र प्रभारी-रमाशंकर नोनिया, कोटवार-लीलाराम कश्यप, प्रकाश सहिस, प्रताप जांगड़े,लीला राम मिरी,रामसिंग पटेल,गणेश राम पटेल,सहित अत्यधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment