Monday, October 25, 2021

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा शिवरीनारायण नगर में विजयादशमी उत्सव मनाया गया



शिवरीनारायण:- देशभक्ति से ओत-प्रोत और शौर्य व साहस की गाथा का जीवंत दर्शन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ कतारबद्ध स्वयंसेवक, सिर पर काली टोपी, हाथों में लाठियां और कदम से कदम मिलाते हुए बैंड की ओजस्वी धुनों पर जब नगर भ्रमण पर निकले तो देखने वाले देखते ही रह गए। हर तरफ भारत माता के वीर सपूतों का देखने भीड़ लग गई। हर धर्म, जाति व सम्प्रदाय के लोगों ने स्वयंसेवकों की हौंसलाअफजाई करते हुए उनका क्षेत्र में तालियों से स्वागत किया। यह नजारा आज शिवरीनारायण के सरस्वती शिशु मंदिर में आज विजयादशमी उत्सव के रूप में मनाया गया वही संघ पदाधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पथसंचलन का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों द्वारा की तैयारी का आंकलन करना था। जिसमें पूरे शिवरीनारायण नगर की समस्त शाखाओं से चयनित स्वयंसेवक शामिल हुए जिसमे पथ संचलन के आगे आगे खुली जीप में भारत माता का चित्र लगाकर स्वयंसेवक आगे बढ़ रहे थे। स्वयंसेवकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के घोष के साथ पथ संचलन किया। जिसे देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर लोग कतारबद्ध होकर खड़े रहे। जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर से पथ संचलन शुरू किया गया जो शिवरीनारायण नगर भ्रमण करते हुए बस स्टैंड शिवरीनारायण से मंदिर गली होते हुए वापस शिवरीनारायण सरस्वती शिशु मंदिर पहुँचा जिसमे मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ प्रांत प्रमुख सह शारीरिक प्रमुख विश्वास जलतारे मौजूद रहे एवं कार्यक्रम का अध्यक्षता राजेश अग्रवाल के द्वारा किया गया वही  विशिष्ट अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्यमहंत त्रिवेणी दास और प्रांतीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य महंत दिव्यकांत दास मौजूद रहे जहा कार्यक्रम को  स्वयंसेवकों के द्वारा सफल बनाया गया।

 

No comments:

Post a Comment