Monday, July 12, 2021


 


धार्मिक नगरी शिवरीनारायण भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथयात्रा हुआ सम्पन्न 
सभी 
श्रद्धालु भक्तो ने दर्शन लाभ अर्जित कर परिवार की सुख शांति समृद्धि खुशहाली की कामना 

उग्रेश्वर गोपाल केवट 


जिला जांजगीर चांपा के टेंपल सिटी 
धर्म एवं अध्यात्म कि नगरी आस्था विश्वाश एवं भक्ति की पुण्य धरा में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा बड़े हर्ष उल्लास के साथ शांति पूर्वक 
सांकेतिक रूप में मन्दिर परिसर में मनाया गया 
 भगवान श्री जगन्नाथ , बलभद्र, सुभद्रा जी को सुसज्जित रथ में  विराजित कर विधि विधान से पूजा अर्चना त्यागी महराज एवं  सुखराम दास महराज ने किया तत्पश्चात सभी श्रद्धालु भक्तो ने  मन की मन्नत लेकर भगवान श्री जगन्नाथ जी की दर्शन लाभ अर्जित किए...
गौरतलब है वैश्विक महामारी के चलते  कोविड के नियमों को पालन करते हुए  शिवरीनारायण के मठ मंदिर में
स्थापित भगवान जगन्नाथ स्वामी के मंदिर परिसर में रथयात्रा पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया भगवान को रथ में बिठा कर मंदिर परिसर में ही भ्रमण कराया गया अपने महाप्रभु  भगवान के दर्शन के एक झलक पाने   श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा  सभी अपने हाथो में श्रीफल नारियल पुष्प लेकर भगवान के दर्शन लाभ अर्जित किए 
धार्मिक मान्यता
के अनुसार पूर्णिमा के दिन जगन्नाथ स्वामी के रूप में
भगवान श्रीकृष्ण अपने भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा के
साथ जमकर स्नान करने के कारण बीमार पड़ जाते हैं।
जिन्हें उपचार के लिए मौसी के घर ले जाया जाता है।
स्वस्थ्य होने के बाद तीनों भाई बहनों की वापसी को रथयात्रा
पर्व के रूप में मनाया जाता है।

विगत 200 वर्ष से रथयात्रा का पर्व धूमधाम से शिवरीनारायण में मनाया जाता रहा है 
लेकिन वैश्विक महामारी के चलते सांकेतिक रूप में मन्दिर प्रांगण में मनाया गया वहीं सभी श्रद्धालुओं ने अपार श्रद्धा भक्ति के साथ दर्शन लाभ पुण्य अर्जित किया 

रथ यात्रा के दौरान शिवरीनारायण  पुलिस थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा की टीम ने सुरक्षा प्रदान किया रथ यात्रा में शिवरीनारायण नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व्यापारी बन्धु  सहित  दूरस्थ अंचल सहित  आसपास के श्रद्धालु भक्तो ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की दर्शन लाभ  पुण्य लाभ अर्जित किया

No comments:

Post a Comment