Thursday, May 13, 2021


 वैक्सीन के द्वितीय खुराक लगवाना भी अत्यंत आवश्यक है- राजेश्री महन्त महराज 

बीमारी से बचने के लिए उसका संपूर्ण निदान करनी होगी

 

उग्रेश्वर गोपाल केवट 


जिला जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर  में दूसरे डोज हेतु पहुंचे महन्त महाराज


कोरोनावायरस के महामारी के संक्रमण से बचने का सर्वोत्तम उपाय वैक्सीनेशन ही है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय पर अपना टीकाकरण कराना ही चाहिए, यह बातें श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री डॉ महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग ने अभिव्यक्त की विदित हो कि राजेश्री महन्त जी महाराज द्वितीय डोज की टीकाकरण कराने के लिए शिवरीनारायण स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचे थे, उन्होंने टीकाकरण कराने के पश्चात अपने संदेश में कहा कि महामारी से बचने का एकमात्र उपाय विशेषज्ञों के अनुसार संपूर्ण टीकाकरण ही है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को निर्धारित समय पर अपना टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए, प्रथम डोज का जितना महत्व है उससे भी ज्यादा द्वितीय वैक्सीनेशन आवश्यक है कारण कि दोनों के लग जाने के पश्चात ही व्यक्ति की जीवन की सुरक्षा निर्धारित होती है आधे अधूरे खुराक से  टीकाकरण का लाभ  प्राप्त नहीं होगा। छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश बघेल जी के द्वारा पूरे राज्य भर में आम जनता की जीवन के सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे हैं टीकाकरण को उन्होंने जन उपयोगी बताते हुए कहा कि टीकाकरण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है जो कि प्रशंसनीय है इसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को अपने तथा अपने परिवार एवं समाज के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज से 42 दिन पूर्व मुझे प्रथम टीका लगा था चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के अनुसार प्रथम टीकाकरण के 42 से लेकर 56 दिन के बीच लोगों को अपना द्वितीय टीका लगवानी चाहिए। टीकाकरण के अवसर पर शिवरीनारायण मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास महराज, जगदीश मंदिर के पुजारी  त्यागी  महाराज, डॉक्टर एनके साहू,बसंत देवांगन, कोमल साहू ,प्रतीक शुक्ला,रुपेश वैष्णव, हीरा लाल ,साहू संतोषी बर्मन, पूर्णिमा केंवट, मीना पवार, गोपाल केंवट, अजय केंवट ,श्याम कर्ष ,हेमंत शर्मा, सुदर्शन मानिकपुरी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment