Thursday, February 18, 2021


 धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में केवट निषाद समाज के द्वारा वार्षिकोत्सव की तैयारी जोरों पर


शिवरीनारायण नगर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा 

शोभायात्रा में भगवान श्री राम , लक्ष्मण,माता सीता ,हनुमान नाविक, माता शबरी के रूप में बच्चों को सुसज्जित कर वाहन में विराजित कर नगर में बाजे गाजे  के साथ हर्ष उल्लास के साथ m भ्रमण कराया जाएगा।

संध्या कालीन बेला में 

 वार्षिक उत्सव समारोह  आयोजित होगा जिसमें  छत्तीसगढ़  गौ सेवा आयोग के  कैबिनेट मंत्री राजे श्री डॉ महंत रामसुंदर दास महाराज, मछुआ कल्याण बोर्ड छ ग के अध्यक्ष एम आर निषाद पामगढ़ विधानसभा के  विधायक श्रीमती इंदु बंजारे प्रांतीय  अध्यक्ष आनंद निषाद  नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी सहित समाज  अनेकों जनप्रतिनिधि होंगे शामिल



जिला जांजगीर चांपा के धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में केवट निषाद समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के वार्षिकोत्सव प्रत्येक वर्ष सप्तमी में आयोजित होता है 

इस वर्ष यह समारोह 19 फरवरी 2021 को है गौरतलब है कि सप्तमी के दिन प्रत्येक वर्ष वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन होता है जिसमें समाज  के सभी वर्ग के पदाधिकारी सहित  अनेकों लोग बढ़-चढ़कर के शामिल होते हैं।



गौरतलब है विगत 4 वर्ष से युवा समाज शिवरीनारायण  के नेतृत्व में भव्य रूप से  भगवान श्री राम जानकी जी  की भव्य शोभायात्रा श्री गुहा निषादराज जयंती मनाई जाती है

उक्त आयोजन पांचवे वर्ष आयोजित होगा।


जिसे लेकर  युवा समाज ,शिवरीनारायण, महिला समिति शिवरीनारायण, केंद्रीय समिति शिवरीनारायण शिवरीनारायण परीक्षेत्र जोर शोर से तैयारी में जुटी हुई है  उक्त 

सामाजिक सम्मेलन में  हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे


उक्त जानकारी नगर के युवा अध्यक्ष  एवं मीडिया प्रभारी उग्रेश्वर गोपाल केवट ने दी।।

No comments:

Post a Comment