Wednesday, September 2, 2020


 स्थान शिवरीनारायण 

खरौद 

जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़


क्षेत्रीय विधायक इंदु बंजारे ने किया  बाढ़ प्रभावित  शिवरीनारायण नगर पंचायत  एवं खरौद  नगर पंचायत के वार्ड नं 13 किया निरीक्षण


जिला जांजगीर चांपा के धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में  विगत 28 अगस्त को महानदी ने रौद्र रूप ले लिया था  शिवरीनारायण के सभी प्रमुख घाट , शबरी सेतु पुल मेला ग्राउंड जनकपुर,सेठीनगर, जलमग्न हो चुका था 

लगातार  विगत 3 दिन से  नागरिक  जिंदगी जीने जद्दोजहद कर रहे थे  परेशान थे  जलस्तर कम होने से राहत कि शांस लिए  जलस्तर कम होने के बाद  शिवरीनारायण के वार्ड नं 9/7/3/4/14/15 सहित वार्ड नंबर 1 का निरीक्षण किए 

जहा सभी वार्ड वासियों से आप बीती सुनकर उचित मुवावजा व सहयोग देने की आश्वाशन देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किए 

शिवरीनारायण नगर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया विदित हो कि शिवरीनारायण में महानदी के बाढ़ का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ा है , कई वार्ड में वहां के निवासियों के घर धराशाई  हो गया है। टूट गए है  फसल एवं पालतू मवेशियों को भी काफी नुकसान हुआ है, 


विधायक ने संबंधित  के घर द्वार  जा- जा कर के लोगों से मुलाकात करके वस्तु स्थिति की जानकारी ली बाढ़ का असर लोगों की जीवन पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है लोगों ने अपनी आपबीती बताई और सरकार से त्वरित सहायता की मांग की  विधायक ने  समस्याओं का सुना और आश्वाशन दिए 


इसी कड़ी में खरौद नगर  पंचायत  के वार्ड नंबर 13  जो महानदी  किनारे स्थित है  बाढ़ के कारण जनमानस को नुकसान हुआ राशन समान भीग गए है समान वह गए है  इलेक्ट्रानिक समान का नुकसान एवं पौधों के टूटने से  घर टूटे है   राशन सामान भी भीग गया जिसे देखते हुए जिला जांजगीर चांपा के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक इंदू बंजारे ने अपने टीम के साथ संभावित जगहों का निरीक्षण कर हालचाल जाना और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए इस दौरान नगर पंचायत शिवरीनारायण के  अध्यक्ष प्रतिनिधि (पार्षद )मनोज तिवारी उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव,पार्षद निरंजन कश्यप नगर पंचायत के दीपक साहू सहित  कर्मचारी  एवं नगर के नागरिक मौजूद रहे इसी कड़ी में 


नगर पंचायत खरौद के  अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार केसरवानी सनत केसरवानी ,नगर पंचायत के सीएमओ एस एस रिजवी  एवं कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे

विधायक इंदू बंजारे  के साथ लल्ला बर्मन ,जग्गा, बर्मन ,घनश्याम बघेल, बर्मन,राकेश भारद्वाज ,विक्की ठाकुर ,दिलीप कुसुम सारथी  सहित दोनों ही नगर के संबंधित वार्ड के वार्ड वासी नागरिक  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment