Thursday, July 9, 2020

शिवरीनारायण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने 72 वा स्थापना दिवस मनाया गया..

 नगर पंचायत शिवरीनारायण नगर में आज मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चिराग केशरवानी पूर्व कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे सर्वप्रथम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी का माल्यार्पण पूजा अर्चना द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता चिराग केशरवानी के द्वारा कहा गया की आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना के 72 वा वर्ष पूर्ण हो चुका है 1949 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी तब से लेकर अब तक विद्यार्थी परिषद लगातार छात्रों एवं समाज की समस्या को लेकर आवाज उठा रहा है। विद्यार्थी परिषद का सिर्फ एक ही उद्देश्य है भारत को विश्व गुरु बनाना और स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं आदर्शो पर चलते हुए विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता इसी प्रयास में लगा है‌ विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की बात करता है और जातिवाद नही राष्ट्रवाद की भावना का समर्थन करता है, विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत होकर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने पर गर्व करता है, तत्पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष लक्की यादव एवं नगर मंत्री आकाश यादव द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, शिवरीनारायण में किसी भी छात्रों को किसी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए विद्यार्थी परिषद सदैव उनके साथ रहेगी एवं शिवरीनारायण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को एक ऊंचे आयाम तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेगी। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष लक्की यादव एवं नगर मंत्री अकाश यादव सहित शिवरीनारायण के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment