Saturday, July 18, 2020

संस्कार ने सीबीएसई 12 वी में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया शिवरीनारायण का नाम रोशन

जांजगीर चांपा।  धार्मिक नगरी शिवरीनारायण नगर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी गुलज़ारी लाल सीताराम शर्मा के पोते ने 12 वीं कामर्स विषय में 96. 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा पिछले दिनों बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इसमें नगर के प्रतिष्ठित नागरिक  स्व. पवन कुमार शर्मा के पुत्र संस्कार शर्मा ने एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल रायपुर में कॉमर्स में 96.50 प्रतिशत अंक  लाकर  टॉप  किया  है।
इस पर  परिवार के सभी सदस्यों ने संस्कार शर्मा को मुंह मीठा करा कर बधाई दी।  इस दौरान परिवार के सभी सदस्य सीताराम शर्मा , शांति शर्मा, पुष्पा शर्मा, मोहन शर्मा , आलोक कुमार शर्मा, विवेक शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, कुनाल शर्मा मौजूद रहे।
संस्कार  का कहना  है कि आगे वह  यूपीएससी  इंट्रेंस एग्जाम दिला कर देश का सेवा करना  चाहता  है।  साथ ही युवाओं की  मदद करने की  इच्छा है। उन्होंने अपनी  सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, और परिवार के सदस्यों को दिया । उसने कहा  कि विद्यार्थियों को पूरे लगन और मेहनत के साथ इन्जवाय करते हुए  पढ़ाई करनी चाहिए।  किसी भी प्रकार की  डिप्रेशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। मन लगाकर पढ़ाई करने से अच्छे परसेंट आते ही हैं।  संस्कार के दादा सीताराम ने बताया कि  वह बचपन से ही  मेधावी छात्र  है ।  सभी कक्षाओं में अच्छे- अंको  से पास हुआ है । पढ़ लिखकर वह जो बनना चाहता है उसमें परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।

No comments:

Post a Comment