Monday, October 7, 2019

अजय कैवर्त्य एवं गोपाल की रिपोर्ट

शिवरीनारायण मठ मंदिर में गद्दी महोत्सव

चित्रोंत्तपल्ला गंगा के पवित्र तट पर युग- युगांतर से विराजित भगवान नरनारायण की पावन धरा शिवरीनारायण मठ मंदिर में गद्दी महोत्सव का पावन पर्व विजयादशमी की सांध्य कालीन बेला में संपन्न होगा विदित हो कि शिवरीनारायण मठ मंदिर में प्रति वर्ष मनाया जाने वाला गद्दी महोत्सव आश्विन शुक्ल दशमी तद्नुसार विजयादशमी 8 अक्टूबर दिन मंगलवार की शाम संपन्न होगा मठ मंदिर प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी समाचार लिखे जाने तक शीघ्रता पूर्वक की जा रही है महामंडलेश्वर के पद से विभूषित राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर शिवरीनारायण मठ ,सायं कालीन बेला में शिवरीनारायण पहुंचेंगे वे सुबह 10:00 बजे रायपुर के मठपुरैना स्थित रावणभाठा के दशहरा महोत्सव में भाग लेने के पश्चात शाम को प्रति वर्ष शिवरीनारायण की गद्दी महोत्सव में उपस्थित होते हैं इसकी तैयारी में मुख्तियार सुखराम दास जी सहित मठ मंदिर के सभी अधिकारी कर्मचारी गण लगे हुए हैं प्रेस को जानकारी मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ने प्रदान की सभी श्रद्धालु भक्तजनों, नगर निवासियों एवं आसपास तथा दूरदराज के क्षेत्र से आने वाले लोगों से गद्दी महोत्सव में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील मठ मंदिर प्रशासन शिवरीनारायण की ओर से की गई है।

No comments:

Post a Comment