लॉयंस क्लब के तत्वधान में 208 कन्याओं कन्या भोजन कराया गया
अजय कैवर्त्य एवं गोपाल की रिपोर्टजिला जांजगीर चांपा के
टेंपल सिटी ,धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नवरात्र के पावन पर्व पर सप्तमी पर नगर के कश्यप धर्मशाला में लायनेस स्मार्ट क्लब( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ )के द्वारा
शिवरीनारायण के नगर के 208 कन्याओं का कन्या भोजन पूजन
कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
गौरतलब है कि शिवरीनारायण धार्मिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध है माता शबरी की जन्मभूमि के नाम से जाना जाता है ।
और धार्मिक नगरी में लायनेस स्मार्ट क्लब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
के द्वारा बालिकाओं को लड़कियों को प्रोत्साहन दिया जाता है
इसी कड़ी में नवरात्र के सप्तम दिवस में कन्या पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां दुर्गा जी की छाया चित्र में आरती धूप दीप श्रीफल अर्पित करके किया गया
इसके बाद सभी कन्याओ का विधिवत पूजा अर्चना किया गया
तत्पश्चात सबको
खीर पूड़ी दाल सब्जी के प्रसाद सभी २०८ कन्या याओ को खिलाया गया ।
और सभी को विधिवत रूप से सम्मान पूर्वक श्रृंगार सामान दिए
और आशीर्वाद प्राप्त किए इस कार्य में लायनेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
लायनेस क्लब एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की
अध्यक्षा द्रोपति केशरवानी
का कहना है कि हमारी लायनेस क्लब बेटियों को आगे ले जाने आगे बढ़ाने का सतत निरंतर प्रयास करती है
कुछ ना कुछ नए कार्य करते रहने कि हमारी कोशिश रहती है
कन्या भोजन कन्या पूजन कार्य में
निशा अग्रवाल, सरला केसरवानी, देवी कर्ष, मंजू सिंघानिया,पल्लवी दुबे, मीनाक्षी सोनी, अर्चना केशरवानी, शोभना केशरवानी ,सुनीता केशरवानी
एवं सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग किया
No comments:
Post a Comment