Thursday, October 3, 2019

बिर्रा में शिक्षक पत्रकार सम्मान समारोह

गोपाल कैवर्त्य की रिपोर्ट
बिर्रा में शिक्षक, पत्रकार समान समारोह संपन्न

प्रेस क्लब बिर्रा द्वारा 25 शिक्षक, 40 पत्रकार, 4 संस्थाएं व 12 मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान

बिर्रा-गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रेस क्लब बिर्रा द्वारा आचार्य चाणक्य सभागार में शिक्षक,पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि हरिराम जायसवाल(सहा.जि प.अधि. जांजगीर चांपा)थे।अध्यक्षता हरि अग्रवाल( सीजी लाईव न्यूज व वरिष्ठ पत्रकार-चांपा),विशिष्ट अतिथि चंद्रदेव महंत(जिला सदस्य प्रतिनिधि),गुलाबुद्दीन खान(वरिष्ठ कांग्रेसी बम्हनीडीह)दीपक चौरसिया(पत्रकार),मनोजकुमार तिवारी(व्याख्याता) व राहूलबाबा(राजमहल बिर्रा)उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की पूजा तत्पश्चात शारदा संगीत विद्यालय बिर्रा द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,गुरूवंदना प्रस्तुत किया गया।तत्पश्चात शिक्षा, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, पत्रकारों एवं मेधावी छात्रों को मेमोटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।।  वहीं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार संस्थाओं का सम्मान किया गया जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हसौद, जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल बिर्रा, कैरियर पाइंट स्कूल बिर्रा, जीनियस पब्लिक स्कूल बिर्रा शामिल हैं।प्रेस क्लब द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  हरिराम जायसवाल ने कहा कि आज पत्रकार और पत्रकारिता दोनों अपनी जगह है जहाँ पत्रकार हमें हर खबरों से अवगत कराते है ।आज हमारे ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों का यह आयोजन अपने आप में सराहनीय कदम है।वहीं अध्यक्षीय उद्बोधन में वरिष्ठ पत्रकार हरि अग्रवाल ने कहा कि बिर्रा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में प्रेस क्लब का गठन करना और ऐसा सम्मान समारोह का आयोजन करना अपने आप में एक साहसिक कदम है।इसके लिए प्रेस क्लब बिर्रा बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि शहरो के पत्रकारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को उतना तवज्जों नहीँ देते जबकि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार अपने स्वयं के खर्चे से समाचार कलेक्ट करने जाते है जिन्हें कोई मेहताना नही मिलती फिर भी अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करते है।जिला सदस्य प्रतिनिधि चंद्रदेव महंत ने पत्रकारों के हीत में हर संभव सहयोग की बातें कही।कार्यक्रम को व्याख्याता मनोजकुमार तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाबुद्दीन खान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जितेन्द्र तिवारी ने किया तथा आभार हेमंत जायसवाल ने किया।इस अवसर पर संकूल प्रभारी लखनलाल कश्यप, अरूणकुमार कश्यप, श्रवणकुमार थवाईत, मायाशंकर नामदेव,सम्मेलाल यादव,सतानंद जायसवाल,अभिराम कश्यप,पवन अजगल्ले, लक्ष्मी कर्ष,रज्जाक खान,लक्ष्मीदास महंत,शुभम थवाईत,जलकुमार,प्रवीण कुमार तिवारी, शेख मुबारक, मुश्ताक कुरैशी, रौनक सराफ,जीवनलाल साहू, कमलेश कश्यप, संजू साहू, उग्रेश्वर गोपाल केवट ,अजय कैवर्त्य, बंसीलाल  केवट ,दुर्गाप्रसाद डडसेना, एकांश पटेल, करन अज्जगले सहित बम्हनीडीह, जैजैपुर, मालखरौदा,शिवरीनारायण क्षेत्र के पत्रकार व प्रेस क्लब बिर्रा के सदस्य उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment