माँ दुर्गा जी की प्रतिमा को अंतिम स्वरूप देते हुए मूर्तिकार
मां दुर्गा जी की प्रतिमा को अंतिम रूप देते हुए कलाकार ।जिला जांजगीर चांपा के धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में मां जगत जननी दुर्गा भवानी की प्रतिमा बनाया जा रहा है ।
करीब चार जगह कोलकाता से आए हुए मूर्तिकार पवन पाल, मनी मोहन पाल, डॉक्टर विश्वास, एवं शिवरीनारायण नगर की लखन कुंभकार के द्वारा मूर्तियां बनाया जा रहा है मूर्तियों को अंतिम रूप सभी कारीगरों के द्वारा दिया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पूरे भारतवर्ष में नवरात्रि की पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाता है पूरे नगर समेत अंचल, जिले,राज्य में 9 दिनों तक जस गीत जगराता का आयोजन होता है
पूरा वातावरण भक्तिमय रहता है
और विधि विधान से पूजा अर्चना करके अपने नगर परिवार कि सुखशांति की कामना करते है 9 दिवस बाद
माता दुर्गा जी की प्रतिमा को तालाबों महानदी में विसर्जित किया जाता है।
इसी कड़ी में शिवरी आया नगर में शिवरीनारायण नगर में करीब दर्जनभर जगहों में माता दुर्गा की प्रतिमा समितियों के द्वारा विराजित किए जाएंगे ।
No comments:
Post a Comment