जनचैपाल: 122 लोगो ने दिए आवेदन
जांजगीर-चांपा, कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक के निर्देश पर आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक जनचैपाल का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम से मिलकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 122 लोगो ने आवदेन सौंपे। मालखरौदा बीईओ कार्यालय के सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड 3 श्री पुरूदास ने वेतन बढ़़ोतरी के एरियर्स की राशि दिलाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम रोहदा चांपा के दिव्यांग श्री फिरत लाल ने शासन की योजना के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण हेतु निवेदन किया। ग्राम बिरकोनी अकलतरा की निर्मला बाई, पलाड़ीखुर्द-सक्ती रामलाबाई व सोनकुंवर ने समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सहयोग योजना के तहत पेंशन स्वीकृत करवाने के लिए निवेदन किया। ग्राम कमरीद बलौदा की शांति बाई ने शौचालय निर्माण उपरांत प्रोत्साहन राशि दिलाने के लिए आवेदन दिया। कोरबी-बलौदा के कोटवार श्री रामायण दास ने कोटवारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया। वर्ष 2018 में जीएनएम का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी कुमारी स्वाति सिंह ने संबंधित संस्था से प्रमाण पत्र दिलाने के लिए आवेदन दिया।
जांजगीर की श्रीमती ताण्डी ने अपर कलेक्टर को बताया कि 8 माह पूर्व उनके पति सहायक ग्रेड 2 श्री एस के ताण्डी की सेवा कार्यकाल के दौरान मृत्यु हो गयी थी। लेकिन आज तक परिवार पेंशन स्वीकृत नही हुआ है और ना ही जीपीएफ की राशि का भुगतान हुआ है। श्रीमती ताण्डी ने परिवार पेंशन और जीपीएफ की राशि शीघ्र दिलवाने का आग्रह किया। जनदर्शन के दौरान एसडीएम जाजगीर श्री केएस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment