लोकेशन - बलौदाबाजार
स्लग - हत्या का खुलासा
एंकर - विगत 17 तारीख को बलौदाबाजार जिले के खैरी धमनी के जंगल में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड का आज खुलासा हो गया, इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी व्यापारी के ड्राइवर के साथ एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपी अब भी फरार है, इस सनसनीखेज हत्याकांड को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था, पुलिस के हत्थे चढ़े मुख्य आरोपी सुरेश कुमार चौहान ने बताया कि रुपयों के लालच में आकर उसने व्यपारी की हत्या की।
वियो - टेंपल सिटी शिवरीनारायण के लोहा व्यापारी भुनेश्वर केशरवानी को अपने नए ड्राइवर पर भरोसा करना भारी पड़,
दरअसल बीते 17 तारीख को शिवरीनारायण निवासी लोहा व्यवसायी भुनेश्वर केशरवानी की रक्तरंजित लाश उसके ही स्वराज माजदा गाड़ी में बलौदाबाजार जिले के खैरा धमनी के जंगल में मिला था,व्यापारी शिवरीनारायण से 16 तारीख को रायपुर लोहा खरीदने के लिए निकला था,व्यापारी की हत्या के बाद से ही व्यापारी का ड्राइवर सुरेश चौहान और व्यापारी के पास रखे पांच लाख दस हजार रुपये गायब थे जिसके बाद से ही पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही थी,और पुलिस को दो दिनों के भीतर ही सफलता हाथ लगी और पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश चौहान को उसके जीजा के घर ग्राम सकरी बिलासपुर से गिरफ्तार किया जिसके बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो लोहा व्यपारी के घर 20 दिन पहले ही ड्राइवर के काम पर लगा था और उसे 20 दिन के भीतर ही मालूम चल गया था कि व्यपारी मोटी रकम साथ लेकर रायपुर लोहा खरीदने जाता है, आरोपी की नियत व्यपारी के रुपयों पर पड़ गयी थी,आरोपी व्यपारी के साथ रोज शिवरीनारायण से रायपुर इस्पात लोहा खरीदने जाया करता था जिसकी दोस्ती वहां काम करने वाले गार्ड महेश बाग,पिंटू बाग और मोहन पटेल से हो गयी थी,जिसके बाद सभी 15 तारीख को मुख्य आरोपी ड्राइवर सुरेश मेहर के घर में व्यपारी की हत्या की साजिश रची और 16 तारीख को व्यपारी की हत्या कर अलग अलग फरार हो गए,पुलिस ने हत्या के एक और आरोपी मोहन पटेल को 19 तारीख को अटल नगर उरला रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो और आरोपी महेश बाग और पिंटू बाग अब भी फरार है,पुलिस के हत्थे चढ़े मुख्य आरोपी सुरेश मेहर से डेढ़ लाख रुपए और दूसरे आरोपी मोहन पटेल से काले रंग की सोल्ड पल्सर गाड़ी बरामद की गई है।
बाईट 01 - नीतू कमल - पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार
स्लग - हत्या का खुलासा
एंकर - विगत 17 तारीख को बलौदाबाजार जिले के खैरी धमनी के जंगल में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड का आज खुलासा हो गया, इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी व्यापारी के ड्राइवर के साथ एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपी अब भी फरार है, इस सनसनीखेज हत्याकांड को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था, पुलिस के हत्थे चढ़े मुख्य आरोपी सुरेश कुमार चौहान ने बताया कि रुपयों के लालच में आकर उसने व्यपारी की हत्या की।
वियो - टेंपल सिटी शिवरीनारायण के लोहा व्यापारी भुनेश्वर केशरवानी को अपने नए ड्राइवर पर भरोसा करना भारी पड़,
दरअसल बीते 17 तारीख को शिवरीनारायण निवासी लोहा व्यवसायी भुनेश्वर केशरवानी की रक्तरंजित लाश उसके ही स्वराज माजदा गाड़ी में बलौदाबाजार जिले के खैरा धमनी के जंगल में मिला था,व्यापारी शिवरीनारायण से 16 तारीख को रायपुर लोहा खरीदने के लिए निकला था,व्यापारी की हत्या के बाद से ही व्यापारी का ड्राइवर सुरेश चौहान और व्यापारी के पास रखे पांच लाख दस हजार रुपये गायब थे जिसके बाद से ही पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही थी,और पुलिस को दो दिनों के भीतर ही सफलता हाथ लगी और पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश चौहान को उसके जीजा के घर ग्राम सकरी बिलासपुर से गिरफ्तार किया जिसके बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो लोहा व्यपारी के घर 20 दिन पहले ही ड्राइवर के काम पर लगा था और उसे 20 दिन के भीतर ही मालूम चल गया था कि व्यपारी मोटी रकम साथ लेकर रायपुर लोहा खरीदने जाता है, आरोपी की नियत व्यपारी के रुपयों पर पड़ गयी थी,आरोपी व्यपारी के साथ रोज शिवरीनारायण से रायपुर इस्पात लोहा खरीदने जाया करता था जिसकी दोस्ती वहां काम करने वाले गार्ड महेश बाग,पिंटू बाग और मोहन पटेल से हो गयी थी,जिसके बाद सभी 15 तारीख को मुख्य आरोपी ड्राइवर सुरेश मेहर के घर में व्यपारी की हत्या की साजिश रची और 16 तारीख को व्यपारी की हत्या कर अलग अलग फरार हो गए,पुलिस ने हत्या के एक और आरोपी मोहन पटेल को 19 तारीख को अटल नगर उरला रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो और आरोपी महेश बाग और पिंटू बाग अब भी फरार है,पुलिस के हत्थे चढ़े मुख्य आरोपी सुरेश मेहर से डेढ़ लाख रुपए और दूसरे आरोपी मोहन पटेल से काले रंग की सोल्ड पल्सर गाड़ी बरामद की गई है।
बाईट 01 - नीतू कमल - पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार
No comments:
Post a Comment