Monday, September 23, 2019

शिक्षा मंत्री द्वारा कामिनी निषाद को सम्मनित किया गया
अनुसूचित जाति विकास परिषद छ•ग (प्रदेश संयोजक समिति) द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित "राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह जो कि 22 सितंबर 2019 को रायपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ,,, इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शिक्षाविदो एवं प्रोफेसरों को सम्मान छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी के द्वारा किया गया,,, जिसमें कोरबा जिले से सुश्री कामिनी निषाद को संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण में विशेष कार्य करने हेतु "सावित्री बाई फूले" राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया,,,, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री टेकाम जी रहे एवं कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति विकास परिषद के प्रदेश संयोजक श्री नरेश खापर्डे के द्वारा किया गया,,,,इस पुरस्कार के अतिरिक्त कामिनी को सिद्धेश्वर सम्मान 2017, पंडवानी कला मंच, छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति, व्हाइस आॅफ कोरबा तथा अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है वर्तमान में कोरबा के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में संगीत शिक्षिका के रूप में कार्यरत है

No comments:

Post a Comment