Sunday, September 29, 2019

बिहान योजना के अन्तर्गत ग्रामीण महिलाओं को

मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहे हैं नवागढ़ में 

(अजय कैवर्त्य की रिपोर्ट)
मो-9770270177
बिहान योजना अन्तर्गत ग्रामीण महिलाओं को मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहे है नवागढ़ में।

जिला जांजगीर चांपा के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोरा में
बिहान योजना  के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर महिलाओं के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु गरियाबंद से आए हुए ट्रेनरों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को
मोटिवेट किया जा रहा है

करीब 15 दिन से नवागढ़ ब्लाक के ग्राम में जाकर समूह की बैठक लेकर जानकारी प्रदान कर रहे की
शाशन की योजना की लाभ आप हम सब कैसे प्राप्त कर सकते है ।।

लोन लेना समूह द्वारा अलग अलग प्रकार की कार्य करना
बहुत सारे योजना को लेकर ग्राम में जा रहे है।

और सपथ दिला रहे है।

 इसी कड़ी में  ग्राम पंचायत अमोरा ग्राम के सैकड़ों महिलाओं को मास्टर ट्रेनरो के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आत्मिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
समूह बनाकर अनेक प्रकार की योजना का लाभ ले सकते है
इस दिशा में cg सरकार कार्य कर रही है
महिला आत्म निर्भर बने स्वावलंबी बने
और मजबूत बने ।

ग्राम के सरपंच राम किशुन सरपंच ने संबोधित करते हुए कहा कि एकजुट होकर मजबूती से कार्य करने से नित नए आयाम कामयाबी हासिल करे इस प्रकार शुभकामना दिए।

No comments:

Post a Comment