धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में एवं आस पास के
छेत्रो एवं गांवो में माता जी की प्रतिमा
विराजित किया गया
अजय कैवर्त्य की रिपोर्टमो-8602438361
धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में जगह जगह मां दुर्गा जी की प्रतिमा विराजित किया गया ।
जिला जांजगीर चांपा के टेंपल सिटी
धार्मिक नगरी में शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व का शुभारंभ आज दिनांक 29 सितंबर से हुआ है
जो कि निरंतर 9 दिवस तक चलेगा धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में पूरे 9 दिवस भक्तिमय माहौल रहेगा भक्ति की गंगा बहेगी ।जगह-जगह जस गीत ,जगराता, गरबा, भजन कीर्तन की कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जगत जननी मां दुर्गा भवानी की भक्ति में नगर जो है रंगा रहेगा डूबा रहेगा
ज्ञात हो कि शिवरीनारायण नगर में नवरात्रि के पावन पर्व का विशेष महत्व है ।
आस्था भक्ति और विश्वाश की पुण्य धरा शबरी नारायण धाम।
माता शबरी की जन्मभूमि है भगवान श्री नर नारायण साक्षात विराजमान है।
मां अन्नपूर्णा देवी सतयुग से विराजित है ।
ग्राम देवता श्री ठाकुर देव मन्दिर,काली मन्दिर ,दुर्गा मंदिर,देवी मन्दिर ,शीतला मंदिर कुर्रू पाठ मन्दिर में ज्योत कलश प्रज्ज्वलित किए गए है।
मंदिरों का शहर है।
बहुत सारे मंदिर देवालय हैं नवरात्र के पावन पर्व में दूर-दूर से श्रद्धालु भक्तजन यहां आते हैं
शिवरीनारायण में प्रमुख रूप से लगभग दर्जन भर जगह में मा दुर्गा जी की प्रतिमा विराजित किया गया है।
बांबे मार्केट फुलवारी में,
गौरा चौरा चौक में ,
तीज राम केवट के घर में,
साव घाट के पास आंगनबाड़ी में, लंबा दुकान में,
डोंगाघाट में ,
महावीर चौक में,
रपटा घाट में,
रामायण चौक में,
धान मंडी में,
पुल मार्ग में शनि चौक के पास,
शेठी नगर में,
सभी जगहों में मां दुर्गा जी की
प्रतिमा विराजित किया गया है।
तन मन धन से नगर सहित अंचल के लोग मा भवानी के पूजा अर्चना में लगे रहेंगे।....
No comments:
Post a Comment